नागालैंड भी पहुंच गया कोरोना वायरस, संक्रमण का पहला मामला आया सामने
April 13, 2020
गुवाहाटी , नागालैंड में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ का पहला मामले सामने आया है।
असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने रविवार को ट्वीट कर जानकार दी कि नागालैंड के दीमापुर स्थित एक निजी अस्पताल से
जीएमसीएच में रेफर किया हुआ एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उसका इलाज चल रहा है।
असम में कोरोना वायर से पहली मौत दर्ज की गई है। वहीं इससे अब तक 28 लोग संक्रमित हुए हैं।
उन्होंने कहा कि हैलकांडी जिले जिले के निवासी कोरोना पॉजिटिव एक मरीज की आज सिल्चर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मृत्यु हो गई।
सीमा सुरक्षा बल से सेवानिवृत 65 वर्षीय इस मरीज की गुरुवार को तबीतय बिगड़ने के बाद एसएमसीएच में शिफ्ट किया गया था।
पूर्वोत्तर के राज्यों में अब तक कोरोना के 34 मामले सामने आये हैं, जिनमें असम में 28, मणिपुर में दो, मिजोरम में एक, अरुणाचल प्रदेश में
एक और त्रिपुरा में एक मामले हैं। इनमें से गत महीने दिल्ली में आयोजित तब्लीगी जमात से जुड़े हुए हैं।
first case of infection revealed Nagaland also reaches corona virus 2020-04-13