वाशिंगटन, नैंसी पेलोसी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को परमाणु लॉन्च कोड्स हासिल करने से रोकने को लेकर की बात की है।
अमेरिकी कांग्रेस (संसद) के प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को परमाणु लॉन्च कोड्स हासिल करने तथा किसी सैन्य कार्रवाई को शुरू करने से रोकने को लेकर सेना के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टॉफ मार्क मिले से बात की है।
सुश्री पेलोसी ने इस बात की जानकारी डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों को लिखे पत्र में दी।
उन्होंने कहा, “आज सुबह मैंने एक अशांत राष्ट्रपति को सैन्य कार्रवाई शुरू करने, लॉन्च कोड्स तक पहुंचने और परमाणु हमले का आदेश देने से रोकने के लिए सावधानियां बरतने के मुद्दे पर सेना के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टॉफ मार्क मिले से चर्चा की।”