Breaking News

बसपा में शामिल होने की खबरों को लेकर नसीमुद्दीन सिद्दिकी ने कही ये बड़ी बात

लखनऊ, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दिकी ने उनके बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में फिर से शामिल होने संबंधी मीडिया रिपोर्टों का खंडन करते हुए गुरुवार को कहा कि वह कांग्रेस केे समर्पित कार्यकर्ता हैं और आगे भी रहेंगे।

गौरतलब है कि बीते दो दिनों से सिद्दिकी की बसपा प्रमुख मायावती से मुलाकात होने के हवाले से उनके बसपा में फिर से शामिल होने की अटकलों से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट प्रकाशित हो रही थीं। उन्होंने आज एक वीडियो के माध्यम से अपना बयान जारी कर इसका खंडन कर दिया। गौरतलब है कि सिद्दिकी कांग्रेस से पहले, बसपा के वरिष्ठ नेता थे। बांदा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले सिद्दिकी बसपा की पूर्ववर्ती सरकारों में मंत्री भी रहे। फिलहाल वह उत्तर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी हैं।

सिद्दिकी ने बयान जारी कर कहा कि कहा, “बसपा अध्यक्ष सुश्री मायावती जी से मेरी कोई मुलाकात नहीं हुई है। मीडिया में इस प्रकार की जो भी खबरें चलाई जा रही हैं, दरअसल वह मेरी छवि को धूमिल करने की कोशिश है। उन्होंने कहा, “मेरी पूरी निष्ठा और ईमानदारी कांग्रेस पार्टी के साथ है। मैं आजीवन अंतिम सांस तक कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता रहूंगा। मेरी नेता प्रियंका गांधी जी, राहुल गांधी जी और सोनिया गांधी जी हैं। मेरे बारे में इस तरीके की जो भी खबरें चलाई जा रही हैं, वह गलत हैं।”