नई दिल्ली,अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के राष्ट्रीय अधिवेशन को भी कोरोना वायरस का ग्रहण लग गया है।
आरक्षण बचाने व राममंदिर ट्रस्ट मे भागीदारी को लेकर यादव महासभा करेगी आंदोलन
मध्यप्रदेश के विदिशा मे 21 से 22 मार्च को होने वाला अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा का 61 वां राष्ट्रीय अधिवेशन स्थगित कर दिया गया है। कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुये ये अहम निर्णय लिया गया है।
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये प्रदेश सरकार की गाईडलाइन के अनुसार, राज्य मे मास गैदरिंग यानि भीड़ भाड़ वाले कार्यक्रमों को प्रतिबंधित किया गया है। यादव महासभा के राष्ट्रीय अधिवेशन मे पूरे देश से और विदेशों से भी भारी संख्या मे यादव समाज के लोग भाग लेने के लिये आ रहे थे।
यूपी मे यादव महासभा ने संगठन किया दुरूस्त, नगर जिला मंडल अध्यक्षों की सूची जारी
इसलिये यादव समाज की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए यादव महासभा के राष्ट्रीय नेतृत्त्व ने अधिवेशन को स्थगित करने का निर्णय लिया है।
करने की वजह से स्थगित कर दिया गया है। कार्यक्रम के आगे आयोजन की कोई तिथि अभी निश्चित नही की गई है। फिलहाल अधिवेशन अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष जगदेव सिंह यादव ने राष्ट्रीय नेतृत्त्व के निर्णय का स्वागत करते हुये कहा कि राष्ट्रीय अधिवेशन यादव महासभा का अहम कार्यक्रम है लेकिन यादव समाज के स्वास्थ्य की सुरक्षा सर्वोपरि है।