नयी दिल्ली, देश पिछले काफी दिनों से कोरोना महामारी का सामना कर रहा है और दो दिन पहले ओड़िशा तथा पश्चिम बंगाल में अम्फान तूफान अपने पीछे तबाही का कभी न भुलाया जाने वाला मंजर छोड़ गया है।
ऐसे में अगर देश पर कोई अवांछित आपदा आ जाए जो शायद कोई भी देशवासी इसके लिए तैयार नहीं होगा , लेकिन इस तरह के खतरे की आहट को लेकर कईं मौसम वैज्ञानिक संस्थाएं चौकन्नी हैं।
राजधानी दिल्ली में एक माह में भूकंप के चार झटकों का विश्लेषण करने वाले ‘राष्ट्रीय भूंकप केन्द्र’ एनसीएस का कहना है कि इस समय हिमालयी क्षेत्र में जबर्दस्त भूकंप की आशंका है।
एनसीएस ने अपने अनुमानों से राष्ट्रीय आपदा राहत बल(एनडीआरएफ) को अवगत करा दिया है और भीषण चक्रवाती तूफान अम्फान से निपट रहे बल के लिए यह एक और चुनौती हो सकती है।