नई दिल्ली, मालूम हो हर साल विभिन्न भारतीय भाषाओं की फिल्मों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार घोषित किए जाते हैं। इसके तहत बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्शन, बेस्ट प्रोडक्शन, सामाजिक संदेश, गायक, गीत और गीतकार की श्रेणियों में नामांकन किए जाते हैं।
इस बार लोकप्रिय हिंदी फिल्म अंधाधुन को बेस्ट हिंदी फिल्म का खिताब मिला है। रोचक पटकथा पर बनी इस थ्रिलर फिल्म में आयुष्मान खुराना ने गजब का अभिनय किया है जबकि तब्बू ने नेगेटिव रोल में जान डाल दी है।