इस देश मे राष्ट्रव्यापी स्वत: क्वारेंटीन, हर पांच दिन में संख्या दुगनी होने का खतरा

नई दिल्ली ,  कोरोना वायरसमरीजों की संख्या हर पांच दिन में दुगनी होने के खतरे को देखते हुये इस देश ने दो दिन का सेल्फ क्वारेंटीन शुरू किया है।

विश्व मे कोरोना वायरस से अबतक 14,507 मौतें, इस देश मे हालत गंभीर

न्यूजीलैंड ने कोरोना वायरस (कोविड-09) से निपटने के लिये पिछले 48 घंटे में सुरक्षा के इंतजाम कड़े करते हुए लोगों की आवाजाही पर कड़ी रोक लगी दी है। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा,“हम तीसरे चरण की ओर बढ़ रहे हैं। जल्द ही कड़े इंतजाम करने होंगे। 48 घंटे बाद हम चौथे चरण की ओर बढ़ जाएंगे।”

कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर, नदी के घाटों पर स्नान पर प्रतिबंध लगा

न्यूजीलैंड में तीसरे चरण में सभी सार्वजनिक स्थलों और गैर जरूरी व्यापारों को बंद करने की जरूरत है। चौथे चरण में निरंतर प्रसार हो रहा होता और उस समय सारी जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी। उन्होंने कहा, “हम लोग राष्ट्रव्यापी स्वत: क्वारेंटीन की ओर बढ़ रहे हैं।” न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस के अबतक कुल 102 मामलों की पुष्टी हुई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर स्थिति को नियंत्रित नहीं किया गया तो हर पांच दिन में संख्या दुगनी हो जाएगी।

लखनऊ से आई राहत भरी खबर…..

Related Articles

Back to top button