नवजोत सिंह सिद्धू  ‘द कपिल शर्मा शो’ से हुये बाहर, जानिये क्यों ?

नई दिल्ली, क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू  ‘द कपिल शर्मा शो’ से  बाहर हो गयें हैं। अब ुनके स्थान पर शो मे अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह होंगी।

पुलवामा में हुये आतंकी हमले मे 40 जवानों की शहादत पर नवजोत सिंह सिद्धू का बयान उन्हें भारी पड़ गया है। सोनी टीवी चैनल ने उन्हें ‘द कपिल शर्मा शो’ से रिजाइन करने के लिए कह दिया है।

आतंकी हमले पर सोनी टीवी चैनल को उनका कमेंट स्वीकार्य नहीं है। इसलिए चैनल ने उन्हें शो से इस्तीफा देने के लिए कहा है।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले पर रिएक्शन देते हुए  सिद्धू ने कहा था, “मुट्ठीभर लोगों के लिए पूरे देश को जिम्मेदार कैसे ठहराया जा सकता है।” उन्होंने आगे कहा, “यह हमला कायरतापूर्ण है और मैं इसकी दृढ़ता से निंदा करता हूं। कोई भी हिंसा बर्दाश्त नहीं की जा सकती, जो दोषी हैं उन्हें सजा मिलनी चाहिए।”

वे पहले ही दो एपिसोड शूट कर चुके हैं, जिन्हें चैनल उन्हें ऑनएयर कर सकता है, क्योंकि वे इन्हें ऐन मौके पर बदल नहीं सकते हैं। लेकिन, जल्द दर्शकों को शो की विशेष कुर्सी पर उनके स्थान पर कोई और दिखाई देगा।”

 सिद्धू की जगह अब अर्चना पूरण सिंह नजर आएंगी।  अर्चना को लेकर ‘द कपिल शर्मा शो’ के  दो एपिसोड की शूटिंग भी हो गयी है।

Related Articles

Back to top button