न्यूयार्क, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘मैक माफिया’ को अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभिनीत ‘मैक माफिया’ को 47वें अंतरराष्ट्रीय एमी समारोह में सर्वश्रेष्ठ ड्रामा श्रृंखला का पुरस्कार दिया गया है।
पुरस्कार मिलने के तुरंत बाद अभिनेता ने सोशल मीडिया पर आभार व्यक्त किया।
नवाज ने मैक माफिया की टीम के साथ अपना चित्र ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, ‘‘न्यूयार्क में अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार समारोह में मेरे पसंदीदा निर्देशक जेम्स वाटकिंस के साथ ‘मैक माफिया’ में हमारे काम के लिए विजेता की ट्रॉफी मिलना अत्यंत प्रसन्नता का क्षण है। मैं ‘मैक माफिया’ की पूरी टीम को बधाई देता हूँ।’’
पैंतालीस वर्षीय अभिनेता ने ‘मैक माफिया’ श्रृंखला में भारतीय व्यवसायी दिली महमूद का रोल अदा किया है।