लखनऊ, राष्ट्रीय वानस्पतिक अनुसंधान संस्थान (एनबीआरआई) ने शनिवार को दावा किया कि उसका हर्बल हैण्ड सैनिटाईज़र ‘क्लीन हैण्ड जेल’ कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव में सहायक होगा।
सीएसआईआर.एनबीआरआई ने आज हर्बल हैंड सैनिटाइजर की तकनीकी सदगुरु बायोलॉजिकल प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ को हस्तांतरित की । इस मौके पर संस्थान के निदेशक एस के बारिक ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशा निर्देशों के अनुरूप सीएसआईआर एरोमा मिशन के तहत कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए अल्कोहल आधारित हैण्ड सैनिटाईज़र बनाया गया हैं।
इस हर्बल हैण्ड सैनिटाईज़र में हर्बल घटक के रूप में तुलसी का तेल जो कि जो कीटाणुओं को मारने में सक्षम एक प्राकृतिक रोगाणुरोधी हैं और 60 प्रतिशत आइसोप्रोपिल अल्कोहल का प्रयोग किया गया है। इस उत्पाद को इसकी रोगाणुरोधी गतिविधि के लिए वैज्ञानिक रूप से परीक्षित किया गया है।
उन्होने कहा कि संस्थान के वैज्ञानिक डा बीएन सिंह की देखरेख में उनकी टीम द्वारा तैयार सैनिटाइजर अगले सप्ताह तक बाजार में उपलब्ध होगा।