Breaking News

कोरोना महामारी से चल रही जंग में उतरे, एनसीसी कैडेट

नयी दिल्ली,  कोरोना महामारी से देश भर में चल रही जंग में आज से राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के कैडेटों ने भी अपनी आहूति देनी शुरू कर दी।

कोरोना महामारी के कारण, पूर्व प्रधानमंत्री के पोते की शादी मे हुआ बड़ा परिवर्तन

रक्षा मंत्रालय ने पिछले सप्ताह ही ‘एक्सरसाइज एनसीसी योगदान’ के तहत एनसीसी कैडेट्स को कोरोना महामारी से निपटने के लिए अस्थायी सेवा के तहत काम करने की अनुमति दी थी और संबंधित दिशा-निर्देश जारी किये थे। इनके अनुसार ये कैडेट राज्याें और नगर निगम प्राधिकरणों को विभिन्न राहत प्रयासों में अपनी सेवाएं देंगे। इसके लिए सीनियर डिविजन के कैडेटों की सेवाएं ली जायेंगी।

केरल मे कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ी, मुख्यमंत्री ने दी खास जानकारी

केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख ने सबसे पहले कैडेटों की मांग की थी और वहां आठ कैडेट भेजे गये हैं जिन्हाेंने आज से काम करना शुरू कर दिया है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी 245 कैडेटों को भेजा जा रहा है। इनमें कुछ महिला कैडेट भी हैं। कांगड़ा जिला उपायुक्त ने भी 86 कैडेटों की मांग की है। तमिलनाडु में भी दो महिला कैडेटों सहित 57 कैडेटों को भेजा जा रहा है। पूर्वोत्तर में भी 80 कैडेटों को खासी पर्वतीय क्षेत्र में भेजा जा रहा है।

इन कैडेटों को मुख्य रूप से हेल्पलाइन एवं कॉल सेंटरों में सहायता, राहत सामाग्री, दवाइयों, भोजन एवं आवश्यक मदों का वितरण, सामुदायिक सहायता करना, आंकड़ा प्रबंधन एवं परिवहन प्रबंधन और सीसीटीवी नियंत्रण कक्षों में काम में लगाया जायेगा।

यूपी के इस शहर मे विदेशों से आये सैकड़ों लोग लापता, तलाश जारी