एनडीआरएफ ने बाढ प्रभावित जिलों में किया बड़ा काम, बचायी इतनी हजार जानें
August 11, 2019
नयी दिल्ली , राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीमों ने केरल, कर्नाटक, गुजरात और महाराष्ट्र के बाढ प्रभावित जिलों में चलाये जा रहे राहत और बचाव अभियान के दौरान 10 हजार से अधिक लोगों को बचाया, 50 हजार से अधिक लोगों तथा 300 पशुधन को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।
बल के अुनसार उसने देश के बाढ प्रभावित क्षेत्रों में अपनी 173 टीमें तैनात कर रखी हैं। महाराष्ट्र में बल की टीमें सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों कोल्हापुर और सांगली में दिन रात अभियान चला रही हैं। टीमें लोगों के साथ साथ पशुधन को भी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही हैं। बल की टीमों ने राज्य में अब तक बाढ में फंसे 10 हजार 822 लोगों को बचाया है और 21 हजार 822 लोगों तथा 40 पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुुंचाया है।
कर्नाटक में बल की 20 टीमों ने 7582 लोगों और 63 पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। केरल में भी बल की टीमें मल्लापुरम, इदुक्की, अलपूझा, वायनाड और कोझिकोड में तैनात हैं। यहां इन टीमों ने 196 लोगों को बचाया है और 2664 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।बल का नियंत्रण कक्ष राजधानी दिल्ली में दिन रात सक्रिय है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।