अब मीडिया कंपनी एनडीटीवी के मालिकों को मिला नोटिस, ले रहे कानूनी राय

नयी दिल्ली,  मीडिया कंपनी एनडीटीवी ने कहा है कि उसके प्रवर्तक प्रणय रॉय और राधिका रॉय को भेदिया कारोबार नियमन के कथित उल्लंघन को लेकर पूंजी बाजार नियामक सेबी से कारण बताओ नोटिस मिला है।

एनडीटीवी ने शेयरबाजारों को दी गयी सूचना में कहा है, ‘‘ न्यू दिल्ली टेलीविजन लि. (एनडीटीवी) के प्रवर्तक प्रणय राय और राधिका राय को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से 10 सितंबर, 2018 को कारण बताओ नोटिस मिला है।’’ यह नोटिस सेबी कानून की धारा 12 ए (डी) और (ई) के कथित उल्लंघन को लेकर मिला है।

इस नोटिस को इस धारा के साथ साथ सेबी के नियमन 3(i) और नियमन 4 के साथ भी जोड़ा गया है जो बाजार में भेदिया कारोबार को रोकने के प्रावधानों से जुड़ा है। सूचना में कहा गया है कि एनडीटीवी के प्रवर्तक इस मामले में जवाब दाखिल करने के लिए कानूनी राय ले रहे हैं।

Related Articles

Back to top button