Breaking News

ओडिशा में कोरोना संक्रमण के करीब 1.04 लाख मामले, 492 की मौत

भुवनेश्वर, कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के एक लाख से अधिक मामलों के साथ देश में 11वें स्थान पर पहुंचे ओडिशा राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 2602 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 1,03,536 तथा 10 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 545 पहुंच गया है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सूत्रों के मुताबिक नये मामलों में 1561 क्वारंटीन केंद्रों से तथा 1041 स्थानीय संपर्क के मामले हैं।

इस बीच, राज्य में 2519 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 73,233 हो गयी है। राज्य में फिलहाल 29785 सक्रिय मामले हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों एवं कोविड केंद्रों में इलाज किया जा रहा है।