गोवा में कोरोना से करीब 500 लोगों की मौत


पणजी, गोवा में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 489 नए मामले के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37,591 हो गई जबकि इस दौरान सात कोरोना मरीजों की मौत से मरने वालों का आंकड़ा 491 पर पहुंच गया।
स्वास्थ्य निदेशालय की तरफ से शुक्रवार को जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में 415 मरीजों के कोरोना को मात देने के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या 32,317 हो गई और इसी के साथ राज्य में रिकवरी दर 85.97 पर पहुंच गया।
राज्य में शुक्रवार को 221 नए कोरोना मरीज घर में ही आइसोलेशन में हैं जबकि 99 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। पिछले 24 घंटों में 1843 लोगों की कोरोना से संक्रमित होने की जांच की गई जिसे मिला कर अबतक 2,69,205 लोगों की जांच की जा चुकी हैं। राज्य में कोरोना के फिलहाल 4783 सक्रिय मामले हैं।