Netflix ने रिलीज़ किया ‘सिंगल पापा’ का दिल छू लेने वाला ट्रेलर

मुंबई,  नेटफ्लिक्स ने अपनी आने वाली फैमिली कॉमेडी सीरीज़ ‘सिंगल पापा’ का मज़ेदार और दिल को छू लेने वाला ट्रेलर जारी कर दिया है। यह कहानी 30 साल के गौरव गहलोत (कुणाल खेमू) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अचानक एक फैसला करके अपने शोरगुल वाले परिवार को हैरान कर देता है।

दिलचस्प कहानी की पहली झलक
सीरीज़ 30 साल के गौरव गहलोत (कुणाल खेमू) की कहानी दिखाती है, जो अपने परिवार को चौंकाते हुए एक बच्चा गोद लेने का फैसला करता है। इसी से शुरू होता है उसका नया, मज़ेदार और थोड़ा-सा उलझा हुआ पैरेंटिंग सफर।

कॉमेडी, कन्फ्यूज़न और देसी ड्रामा
ट्रेलर में गौरव को डायपर बदलने की जद्दोजहद, रिश्तेदारों की बिना पूछी सलाह और अपने माता-पिता को समझाने की कोशिशों के बीच फँसा दिखाया गया है। सीरीज़ एक भारतीय परिवार की नोकझोंक, प्यार और गर्मजोशी को बेहद हल्के-फुल्के अंदाज़ में प्रस्तुत करती है।

शानदार स्टारकास्ट
शो में कई दमदार कलाकार नज़र आएंगे—कुणाल खेमू, मनोज पाहवा, आयशा रज़ा, प्राजक्ता कोली, नेहा धूपिया, सुहैल नैयर, दयानंद शेट्टी, आयशा अहमद, ध्रुव राठी और ईशा तलवार। ये सभी मिलकर सीरीज़ को असली फैमिली टच देते हैं।

कलाकारों का अनुभव
कुणाल खेमू ने अपने किरदार के बारे में कहा कि गौरव का रोल निभाना उनके लिए बेहद खास अनुभव रहा। वहीं प्राजक्ता कोली और नेहा धूपिया ने भी बताया कि यह शो भारतीय परिवारों की असलियत, रिश्तों की गर्मजोशी और पैरेंटिंग की चुनौतियों को खूबसूरती से दिखाता है।

क्रिएटिव टीम
सीरीज़ को नीरज उधवानी और इशिता मोइत्रा ने क्रिएट किया है। निर्देशन शशांक खेतान, हितेश केवल्या और नीरज उधवानी ने किया है। इसे आदित्य पिट्टी और समर खान ने प्रोड्यूस किया है।

कब और कहाँ देख सकेंगे?
‘सिंगल पापा’ 12 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी और दर्शकों को एक हल्की-फुल्की, दिल को छू लेने वाली फैमिली कॉमेडी का अनुभव देगी।

 

Related Articles

Back to top button