प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 353 नये मामले सामने आने के बाद जिले में इसकी संख्या बढ़कर 13636 हो गयी।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा जी एस वाजपेयी ने बताया कि कुल 2303 लोगों के सैम्पल में से 1950 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। आज सम्भावित 2425 संक्रमित लोगों के सैम्पल लिए गये हैं।
डा वाजपेयी ने कहा कि 13636 मरीजों में से 3632 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। शुक्रवार को भर्ती मरीजों में चार लोगों की मौत के बाद मरने वालो की संख्या बढ़कर 199 हो गयी है। कुल 6116 लोग घर पर रहकर स्वस्थ्य हुए हैं।
उन्होने बताया कि जले में एक्टिव 3689 मरीजों का विभिन्न कोविड़ अस्पतालों मे उपचार किया जा रहा है।