नयी दिल्ली, रेडियो सुनने के लिये अब आपको रेडियो के पास जाने की जरूरत नही है। दूर से ही आवाज़ से आदेश देकर अब आप रेडियो सुन सकते हैं । अमेज़न ने एेसा उपकरण बनाया है जिससे रेडियो की 17 सेवाएँ चौदह भाषाओं में सुनी जा सकती हैं और वह भी बिल्कुल मुफ्त।
आप अपने ड्राइंग रूम या किचेन में भी अपनी आवाज़ से आदेश देकर रेडियो का अपना मनपसंद स्टेशन सुन सकते हैं। आल इंडिया रेडियो ने अमेज़न के साथ एक ऐसा करार किया है जिसके तहत आप अलेक्सा उपकरण को आदेश देकर रेडियो स्टेशन पर चौदह भाषाओं में कार्यक्रम मुफ्त सुन सकेंगे।अमेज़न के प्रतिनिधि ने बताया कि यह उपकरण दो मॉडल में यानी साढ़े चार हज़ार और साढ़े 10 हज़ार रुपए में ऑनलाइन भी उपलब्ध है।
सूचना प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने आज आकाशवाणी भवन में अलेक्सा उपकरण को रिलीज़ किया। इस मौके पर प्रसार भारती के अध्यक्ष ए सूर्यप्रकाश और मुख्य कार्यकारी अधिकारी शशिशेखर तथा दूरदर्शन की निदेशक सुप्रिया साहू और आल इंडिया रेडियो के महानिदेशक फैय्याज शहरयार भी मौजूद थे।
राठौड़ ने कहा कि अब ज़िन्दगी सरल होती जा रही है, जिन चीजों में पहले समय लगता था, वह अब उपकरण के जरिये कम समय में हो जाता है। रेडियो एक लोकप्रिय माध्यम है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिये यह और लोकप्रिय हो रहा है।
रेडियो सूचना देने के साथ-साथ लोगों का मनोरंजन भी करता है। लोग अपनी भाषा के चुनने के लिए अब इस माध्यम से बोलकर आदेश दे सकते हैं।उन्होंने लोगों के सामने अलेक्सा उपकरण को बोलकर हिन्दी में आदेश दिया, अलेक्सा अब रेडियो पंजाबी सुनाओ तो पंजाबी गाने बजने लगे, जब उन्होंने बंगला में गाने सुनाने का आदेश दिया तो बंगला में गाने बजने लगे।
सूर्यप्रकाश ने कहा कि यह आल इंडिया रेडियो की नयी उपलब्धि है। लोग पूरी दुनिया में किचेन और ड्राइंग रूम से भी आवाज़ से आदेश देकर इस उपकरण से रेडियो सुन सकेंगे। इसमें लोग समाचार के अलावा रेडियो के अभिलेखागार के पुराने कार्यक्रम भी सुन सकेंगे।
आकाशवाणी के महानिदेशक फैय्याज शहरयार ने कहा कि यह डिजिटल इंडिया की तरफ एक और कदम है। पूरी दुनिया में कहीं से भी मलयालम, तेलुगू, असमी, बंगला जैसी भाषाओं में रेडियाे अब अलेक्सा से सुना जा सकता है। इसके लिए रेडियो सेट या मोबाइल या इन्टरनेट की जरूरत नहीं होगी।