Breaking News

मैनपुरी में नये और कोरोना संक्रमित मिले, मरीजों की संख्या हुई 1140

मैनपुरी, उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या 1140 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग से यहां मिली जानकारी के अनुसार आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में 20 नये कोरोना संक्रमित मिले है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1140 तक पहुंच गई। आज शहर के पंजाबी काॅलोनी और देवी रोड पर एक-एक कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले। इसके अलावा शहर के राधारमन रोड निवासी दो और अवध नगर में चार व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित मिले।

इनके अलावा सात और लोग भी कोरोना संक्रमित पाये गये। कस्बा घिरोर, किशनी के ग्राम सौनोसी और कुर्रा के ग्राम चित्रपुर में एक-एक कोरोना पाॅजिटिव मिला है। वहीं कस्बा करहल में दो संक्रमित मिले। जिले में अब तक 19 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है जिसमें 16 की सैफई मेडीकल कालेज में, एक की कन्नौज मेडीकल कालेज में, एक की आगरा के निजी अस्पताल में, एक की कोविड अस्पताल मैनपुरी में हुई है । जिले में अभी भी 192 सक्रिय कोरोना संक्रमित मामले हैं ( जिनमें 11 का रिम्स सैफई हॉस्पिटल में, दो का निजी हॉस्पीटल आगरा में, एक का कोविड अस्पताल नोएडा में, दो का कोविड अस्पताल गाजियाबाद में, एक का मेडीकल कालेज कानपुर में इलाज चल रहा है ।

उन्होंने बताया कि 69 कोरोना संक्रमित होम कवारेन्टीन किये गए हैं)। अभी तक 929 कोरोना संक्रमित ठीक होकर घर जा चुके हैं।