गुजरात में कोरोना के नये मामले, इस शहर मे सबसे अधिक, ये है जिलेवार स्थिति
April 7, 2020
गांधीनगर , गुजरात में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 29 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 175 हो गयी तथा इससे संक्रमित दो पुरूषों की मौत हो जाने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गयी है।
स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव जयंती रवि ने मंगलवार शाम बताया कि अहमदाबाद में 19, सूरत और पाटण में तीन-तीन, राजकोट भावनगर, आणंद, साबरकांठा में एक-एक नए मामले आये हैं। सभी स्थानीय लोग हैं। कुल 29 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 175 हो गयी है।
श्रीमती रवि ने बताया कि दो लोगों की आज मौत होने से राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गयी है। वे मधुमेह की बीमारी से भी पीड़ित थे। अस्पताल में भर्ती लोगों में से अब तक कुल 25 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गयी। वेन्टिलेटर पर चार मरीज हैं और 132 लोगों की हालत स्थिर है।
प्रदेश के शहरों में बढ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए अहमदाबाद शहर में 32 इलाकों, राजकोट में सात, भावनगर में पांच, सूरत और वडोदरा में दो-दो कुल 48 इलाकों में संपूर्ण लॉकडाउन किया गया है। जहां 143 टीमों द्वारा एक लाख 55 हजार 28 लोगों का सघन सर्वे किया जा रहा है। राज्य में क्लस्टर क्वारंटीन शुरू हो गया है। कोरोना वायरस से अब तक 17 जिले प्रभावित हैं। इस रोग के चिन्हित लोगों को ढूंढकर उनका उपचार किया जाएगा।
अहमदाबाद में सर्वाधिक 83, सूरत में 22, भावनगर में 14, गांधीनगर में 13, वडोदरा में 12, राजकोट में 11, पाटण में पांच, पोरबंदर में तीन, महेसाणा, कच्छ और गिर-सोमनाथ में दो-दो तथा आणंद, साबरकांठा, जामनगर, मोरबी, छोटाउदेपुर और पंचमहाल में एक-एक मामला है। जिनमें 33 लोगों ने विदेशों में और 32 लोगों ने देश में यात्रा की है तथा 110 अन्य स्थानीय हैं।
राज्य में 11 हजार 286 लोगों को क्वारंटीन में रखा गया है। उसमें से 935 लोग सरकारी अस्पतालों में क्वारंटीन में और 10 हजार 113 लोगों को घरों में और 218 लोगों को निजी क्वारंटीन में रखा गया है। पुलिस ने क्वारंटीन के निर्देशों का उल्लंघन करने वाले 418 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। अब तक कुल 3552 लोगों के टेस्ट किए गये जिनमें 3257 की रिपोर्ट निगेटिव और 175 की पॉजिटिव हैं तथा 120 की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। पिछले 24 घंटे में 673 लोगों के टेस्ट किए गए उनमें 521 रिपोर्ट निगेटिव, 32 लोगों के पॉजिटिव और 120 की रिपोर्ट अभी आनी शेष है।