मानसून के दौरान यूपी में कोरोना के नये मामलों में तेजी

बरसात में बढ़ा कोरोना का प्रभाव,पाजीटिविटी रेट 4.7

लखनऊ, मानसून के दौरान उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में तेजी दर्ज की गयी है और अगस्त में पाजीटिविटी रेट बढ़कर 4.7 फीसदी हो गया है जो अब तक का सर्वाधिक है।

सूबे के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। कल एक दिन में 1,39,454 सैम्पल की जांच की गयी। अब तक 54,90,354 सैम्पल की जांच की गयी है। अगस्त का पाॅजीटिविटी रेट 4.7 प्रतिशत है जो अब तक का सर्वाधिक है। कानपुर, गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया, लखनऊ तथा कुशीनगर में सबसे अधिक पाॅजीटिविटी रेट पायी गयी है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6233 नये मामले आये है। प्रदेश में 54,666 कोरोना के एक्टिव मामले हैं, जिसमें 27,364 मरीज होम आइसोलेशन, 2963 लोग प्राइवेट हास्पिटल में तथा 256 मरीज सेमी पेड फैसिलिटी में तथा इसके अतिरिक्त शेष कोरोना संक्रमित एल-1, एल-2, एल-3 के कोरोना अस्पतालों में है। वर्तमान में 50 प्रतिशत से अधिक लोग होम आइसोलेशन में हैं जबकि 1,67,543 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं।

श्री प्रसाद ने बताया कि कुल एक्टिव केसों में 70 प्रतिशत पुरूष तथा 30 प्रतिशत महिलाएं हैं। टेस्टिंग क्षमता में निरन्तर बढ़ोत्तरी हो रही है। होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों को यदि किसी प्रकार की समस्या आती है तो वो घर पर न रहें। सरकार ने कोविड-19 के जांच एवं इलाज की निःशुल्क व्यवस्था की है।

Related Articles

Back to top button