जयपुर, राजस्थान में कोरोना पोजिटिव के 37 नये मामले आने के बाद राज्य में कोरोना पोजिटिव की संख्या बढ़कर 168 हो गयी है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार भरतपुर में तबलीगी जमात से लौटे दो लोगों की रिपोर्ट पोजिटिव आई है।
मुंबई निवासी ये दोनों जमातियों को दो दिन पहले ही मेवात से ढूंढ़ कर लाया गया था और उन्हें 100 से अधिक जमातियों के साथ भरतपुर में
चिकित्सा दलों की देखरेख में रखा गया था।
उधर बीकानेर में पोजिटिव पाये गये दो जमातियों को अपने घर ठहराने और पुलिस को इसकी जानकारी देने पर मकान मालिक के खिलाफ
मामला दर्ज कर लिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि अब तक भीलवाड़ा में 26, झुंझुनू में नौ, जयपुर में 53, पाली में एक, प्रतापगढ़ में दो, सीकर में एक, जोधपुर में 10, डूंगरपुर
में तीन, चुरु में आठ, अजमेर में पांच, अलवर में दो, टोंक में 16, भरतपुर में तीन, धौलपुर एक, उदयपर में चार, बीकानेर में दो और दौसा में
एक पोजिटिव है पाये गये हैं।
Back to top button