बेंगलुरु , कर्नाटक में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 93 नये मामले सामने आने के बाद साेमवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2182 हो गयी।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक नये मामलों में उडुपी से सर्वाधिक 32, कलबुर्गी से 16, यादागिरी से 15 ,बेंगलुरु शहरी से आठ, धारवाड़ से तीन तथा मांड्या, बेलगावी, दक्षिण कन्नड़, रामनगर, विजयपुरा, कोलार और बल्लारी जिले से एक-एक मामला सामने आया है।
इस बीच बेंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती एक 55 वर्षीय संक्रमित मरीज की आज हुयी मौत के बाद राज्य में इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 44 हो गयी है।
इस बीच राज्य में 51 और संक्रमित मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी है। इसके साथ ही राज्य में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 659 हो गयी है। राज्य में फिलहाल 1431 सक्रिय मामले हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।