गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने आए

अहमदाबाद,  गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के शुक्रवार की शाम दो और नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या सात हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। गुजरात में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार की सुबह तीन और मामले सामने आने की घोषणा की थी। शाम को दो और मामले सामने आये है। इनमें से अहमदाबाद और वडोदरा से एक-एक मामला सामने आया है। इस तरह राज्य में कुल मामलों की संख्या सात हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट किया, ‘‘गुजरात में कोरोना वायरस के दो और पॉजिटिव मामले सामने आये है। अब तक कुल मामलों की संख्या सात हो गई है।’’

इस बीच श्रीनगर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कश्मीर में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति के दो करीबी रिश्तेदारों की रिपोर्ट नकारात्मक आई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इम्तियाज इस्माइल पर्रे ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए ट्वीट किया, ‘‘शुभचिंतकों को फिर से अपडेट करना चाहते है: ससुर समेत परिवार के दो सदस्यों की रिपोर्ट नकारात्मक आई है। समर्थन और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद। लेकिन हम तय दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं।’’