सुलतानपुर , उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमित 38 नए मरीजों की पहचान की गयी है जिसे मिलाकर यहां कुल मरीजों की संख्या 895 हो गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सी बी एन त्रिपाठी ने बताया कि लखनऊ लैब से तीन अगस्त की जांच रिपोर्ट में 142 निगेटिव तथा 12 पॉजिटिव केस मिले हैं। इसके अलावा कोविड-19 एंटीजेन किट से 882 की जांच हुई है जिसमें 26 केस पॉजिटिव मिले हैं। इस तरह से सुलतानपुर में आज प्राप्त जांच रिपोर्टों के अनुसार 38 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं।
उन्होने बताया कि जिले में अब तक 895 मरीजों की पहुँच गयी हैं जिनमें अभी तक कुल 503 मरीज ठीक हो चुके हैं। 20 की मौत हो चुकी है जबकि 372 का इलाज चल रहा हैं।