होटल में महाराष्ट्र के युवक का शव पंखे से लटकता मिला

वाराणसी, उत्तर प्रदेश के वाराणसी में चेतगंज क्षेत्र के एक निजी होटल में महाराष्ट्र के एक युवक का शव पंखे से लटकता मिला ।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां कहा कि मृतक की पहचान महाराष्ट्र के सावरकर नगर निवासी चंदन कुमार यादव के रुप में हुई है। चंदन का शव मंगलवार देर रात लहुराबीर के एक निजी होटल के कमरे से बरामद किया गया। वो सात सितंबर को रहने के लिए आया था।

उन्होंने कहा कि शव पंखे से लटकता पाया गया। जांच के दौरान घटनास्थल पर ऐसा कोई कागज़ात नहीं मिला, जिससे उसके मृत्यु के कारण स्पष्ट हो सके। प्रथम दृष्टया ख़ुदकुशी का मामला लगता है लेकिन कोई सुसाइड नोट भी नही बरामद हुआ है ।

Related Articles

Back to top button