Breaking News

Airtel, DISH और केबल टीवी ऑपरेटर्स ने जारी किए नए प्लान्स, जानें कितने में मिलेगा कौन सा चैनल

नई दिल्ली, टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने टीवी चैनल वितरकों से कहा है कि वे हरेक चैनल की कीमतों को अलग-अलग करें ताकि ग्राहक को उसका पता चल सके. साथ ही नेटवर्क कैपेसिटी फी के बारे में भी बताएं, जो वह ग्राहकों से वसूलते हैं. ट्राई के इस आदेश से यह साफ हो गया है कि केबल टीवी ऑपरेटर फ्री टू एयर चैनल के लिए ग्राहक से सिर्फ नेटवर्क कैपेसिटी फी चार्ज कर सकते हैं. लेकिन आपको इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है, आप अब भी केबल TV पर आने वाला खर्च बचा सकते हैं.

बंद होंगे 2000 रुपये के नए नोट? मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला…..

रेलवे देगी यात्रियों को ये नई बड़ी सुविधा…

1 फरवरी 2019 से केबल ऑपरेटर ट्राई के आदेश पर अमल शुरू करेंगे. उस दौरान आप वह चैनल चुन सकते हैं जो आपकी जरूरत का हो और उसकी कीमत कम हो. क्‍योंकि ट्राई का आदेश लागू होने के बाद हरेक चैनल को अपनी वास्‍तविक कीमत बतानी होगी. साथ ही केबल ऑपरेटर को नेटवर्क कैपेसिटी प्राइस के बारे में भी ग्राहक को बताना होगा. यह भी तय है कि चैनल का नेटवर्क कैपेसिटी प्राइस उसके रिटेल ब्रॉडकास्‍ट प्राइस से ज्‍यादा नहीं हो सकता.

घर बैठे मिलेगा पेट्रोल-डीजल ,जानिए कैसे….

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया ये निर्णय….

Airtel Digital TV ने इन प्लान्स की जानकारी अपने वेबसाइट पर दी है. यहां My plan 99, My Plan 219, Value Prime kids, My Sports, My Family, New Mega और Infinity नाम से प्लान दिए गए हैं. कंपनी की वेबसाइट पर इन पैक्स की डिटेल मौजूद हैं. आप वहां जाकर अपने मुताबिक प्लान चुन सकते हैं. इन प्लान्स के अंतर्गत कई अन्य प्लान्स भी मौजूद हैं. इनकी जानकारी आप नीचे दिए गए लिंक पर जाकर ले सकते हैं.

इन शहरों में मिल रहा है सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल…

कहीं आपके फोन पर भी तो नहीं आ रहे इन नंबर से कॉल..?

कंपनी ने भी कुछ प्लान्स पेश किए हैं. इनमें Bharat Pack, Swagat, Swagat HD Pack, Super Family, Super Family HD, Maxi Kids, Maxi Kids HD, Maxi Sports, Maxi Sports HD, Super Sports, Super Sports HD, World Pack, World HD, Titanium शामिल हैं. इन प्लान्स की जानकारी आप इस लिंक पर जाकर ले सकते हैं.

PM आवास के लिए अब कोई भी कर सकता है आवेदन, बस करना होगा ये काम

यूपी में निकलीं बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन…

इसके शुरुआती पैक की कीमत 4 रुपये से शुरू होकर 145 रुपये तक है. वहीं, दूसरी तरफ Siti Cable के शुरुआती पैक्स की कीमत 52 रुपये से शुरू होकर 166 रुपये तक है. मासिक पैक्स के अलावा केबल सर्विस प्रोवाइडर और डीटीएच ऑपरेटर्स 100 फ्री-टू-एयर चैनल के लिए प्रति महीने अधिकतम 130 रुपये का शुल्क लेंगे. HathWay की बात करें तो यहां 272 रुपये में Namma Kannada, 275 रुपये में Mana Telugu, 401 रुपये में Premium Kannada और 271 रुपये में Aapla Choice जैसे मासिक पैक लिए जा सकते हैं.

चांद के अनदेखे हिस्से पर उतरा इस देश का पहला अंतरिक्ष यान

देखिए चर्चित विवेक तिवारी हत्याकांड के आरोपी के साथ क्या हुआ…

भारतीय रेलवे ने निकाली बंपर वैकेंसी ,ऐसे करें अप्लाई..

ये इंजेक्शन लगाते ही खत्म हो जाएगी पेट की चर्बी…