Breaking News

रामगंगा नदी पर हुयी, नये सार्वजनिक नौघाट की स्थापना , जनता को मिलेंगी ये सुविधायें

लखनऊ, रामगंगा नदी पर नये सार्वजनिक नौघाट की स्थापना  की गयी है , जिससे क्षेत्रीय जनता को कई सुविधायें मिलने लगेंगी ।
राज्य सरकार द्वारा जनपद बदायूं में नगरिया खनू स्थित रामगंगा नदी पर एक नये सार्वजनिक नौघाट की स्थापना की गई है ।
इस संबंध में आवश्यक अधिसूचना जारी कर दी गई है ।
जनपद  बदायूं में नगरिया खनू पर स्थापित सार्वजनिक  नौघाट का तात्कालिक अधीक्षण  अधीक्षण अभियंता बदायूं/ पीलीभीत वृत्त, लोक
निर्माण विभाग बरेली में निहित होगा। इस नदी के दोनों ओर के परगनों के नाम सलेमपुर हैं तथा नदी के एक ओर के गांव- आजमपुर, खनू,
नगरिया, पट्टी, रहपुरा, बिहारीपुर व लालपुर तथा दूसरी ओर के ग्रामों के नाम भेड़ा, अकट, मजरा  रमपुरा ,गढिया रंगीन हैं।
नौघाट की श्रेणी -बी है।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया  कि इस घाट पर रामगंगा नदी में एक नए सार्वजनिक  नौघाट की स्थापना की मांग स्थानीय
 लोगों द्वारा की जा रही थी ।
नौघाट की स्थापना से स्थानीय लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी तथा आर्थिक गतिविधियां भी तेज होंगी।