दिल्ली में कोरोना के रिकाॅर्ड नये मामले, संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख पार

दिल्ली में कोरोना के रिकाॅर्ड 4039 नये मामले, 2623 स्वस्थ

नयी दिल्ली , राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के रिकॉर्ड 4039 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बुधवार की रात दो लाख को पार कर गयी साथ ही चिंता की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर भी निरंतर घटती ही जा रही है।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण के चार हजार से अधिक नये मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या दो लाख को पार कर 2,01,174 पहुंच गई है। अब तक कुल 1,72,763 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण से 20 लोगों की मौत होने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4638 हो गयी है।

इससे पहले दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 3609 नये मामले सामने आये थे। राजधानी में दो माह के अंतराल के बाद दो सितंबर को वायरस के मामले ढाई हजार से अधिक आए थे और पिछले एक सप्ताह से इनमें बड़ा उछाल जारी है।

मंगलवार की तुलना में आज नये मामलों में करीब 430 की वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में भी इजाफा हुआ है।

राजधानी में आज नये मामले बढ़ने के साथ ही निषिद्ध क्षेत्रों की गिनती में भी इजाफा हुआ है। निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या भी 1,166 से बढ़कर 1,226 पर पहुंच गई।

इसी अवधि में रिकाॅर्ड 54 हजार से अधिक 54,517 नमूनों की जांच हुई है। राजधानी में प्रति 10 लाख पर 1,00,198 जांच हुई है। अब तक 19 लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है।

राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामले 1,396 बढ़कर 23,773 पर पहुंच गए हैं। इसमें से होम आइसोलेशन में 12,518 हैं।

स्वस्थ मरीजों की तुलना में नये मामलों की संख्या अधिक रहने से रिकवरी दर कल के 86.30 फीसदी से घटकर आज 85.87 प्रतिशत रह गई।

Related Articles

Back to top button