Breaking News

दिल्ली में कोरोना के रिकाॅर्ड नये मामले सामने आये, संक्रमितों का आंकड़ा 22 हजार पार

नयी दिल्ली, राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के रिकाॅर्ड 1298 नये मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 22 हजार को पार कर गया और इस दौरान 11 मरीजों की मौत से मरने वालों की कुल संख्या 556 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार देर रात जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 1298 नये मामले सामने आए और संक्रमितों की कुल संख्या 22132 पर पहुंच गई। उन्होंने कहा कि दिल्ली में इस वायरस से 9243 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल 12,573 मामले सक्रिय हैं।

उन्होंने कहा कि कल तक यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 523 थी और पिछले 24 घंटों में 11 लोगों की मौत हुई है जबकि मौत के बाकी आंकड़े पहले के है जिससे मृतकों की संख्या 556 पहुंच गई है।