नयी दिल्ली, तंबाकू का सेवन करने वाले हर 10 में से नौ व्यक्ति इसकी शुरुआत 18 साल से कम की उम्र में करता है। इस तथ्य को ध्यान में रखते हुये विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने किशोरों को तंबाकू की लत से बचाने के लिए शुक्रवार को एक नया टूलकिट लॉन्च किया।
डब्ल्यूएचओ ने बताया कि यह टूलकिट 13 से 17 वर्ष की उम्र के स्कूली छात्रों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। तंबाकू उद्योग किशोरों को तंबाकू की लत लगाने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं। बच्चों को इनके प्रति आगाह करने के लिए यह किट तैयार किया गया है। इसमें एक पाँच मिनट का वीडियो, 10 मिनट का एक भ्रम दूर करने वाला क्विज, छात्रों को दो समूहों में बाँटकर चर्चा और कार्यशाला जैसे उपाय शामिल हैं। इसमें बच्चों को तंबाकू उद्योग की तरह सोचने के टास्क दिये जायेंगे ताकि वे समझ सकें कि कंपनियाँ कैसे उन्हें अपने झाँसे में लेती हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के हेल्थ प्रोमोशन निदेशक रूडिगर क्रेच ने लॉन्चिंग के मौके पर कहा “युवाओं को जागरूक करना महत्त्वपूर्ण है क्योंकि तंबाकू की लत वाले 10 में से नौ लोग 18 साल से कम उम्र में इसकी शुरुआत करते हैं। हम युवाओं को इतनी जानकारी देना चाहते हैं कि वे तंबाकू उद्योग के झाँसे के खिलाफ आवाज उठा सकें।”