न्यूजीलैंड ने टाॅस जीता, पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला

माउंट माउंगानुई, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने आज भारत के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच के लिये टॉस जीतने के बाद क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया।इस मैच के लिये न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में दो बदलाव किये है।

वहीं भारत ने एक बदलाव करते हुये केदार जाधव के स्थान पर मनीष पांडे को टीम में शामिल किया है। न्यूजीलैड की टीम एकदिवसीय श्रृंखला के दो मैच जीत कर सीरीज जीत चुकी है और इस मैच को जीत कर सीरीज में क्लीन स्वीप का इरादा है।

आज के मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं:-भारत :- विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, के एल राहुल (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर और मनीष पांडे।न्यूजीलैंड:- मार्टिन गुप्तिल, हेनरी निकोल्स, केन विलियमसन (कप्तान) रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर) , जिमी नीशम, कॉलिन डि ग्रैंडहोम , मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, काइलजैमिसन, 11 हामिश बेनेट।

Related Articles

Back to top button