नई दिल्ली, अघोरियों का जिक्र चलते ही हमारे दिलो-दिमाग में डर, दिलचस्पी, रहस्य और हैरानी छा जाती है क्योंकि एकांत में रहने वाले इन साधुओं के बारे में बहुत कम ही जानकारी सामने आ पाती है।
अघोरी की एक झलक में आप राख से सने चेहरे, प्रचंड आंखें और उलझे लंबे बालों वाले ऐसे को आदमी देखते हैं, जो शिव मंत्रों का उच्चारण करते हुए अध्यात्म में डूबे रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारी और आपकी तरह नजर आने वाला एक आदमी जो काम पर जाता है और समाज के रीति रिवाजों में रचा-बसा है, वो भी ‘अघोरा‘ का पुजारी हो सकता है?
क्या आप जानते हैं कि अघोरियों के बारे में आम धारणा से अलग वो असल में शुभचिंतक होते हैं? इस टीवी सीरियल के स्टार-कास्ट गौरव चोपड़ा ने NEWS85.IN की रिपोर्टर आभा यादव ने दिल्ली के ताज होटल मे खास बातचीत की।