ये तीन स्पेशल लेडीजों के साथ NEWS85.IN ने की खास बातचीत,देखे वीडियो…
November 22, 2018
नई दिल्ली, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न की नवीनतम प्राइम टाइम पेशकश लेडीज स्पेशल विभिन्न सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि से संबंधित तीन अलग-अलग व्यक्तित्वों की यात्रा को सामने लाती है, जो एक-दूसरे से लेडीज स्पेशल लोकल ट्रेन पर मिलती हैं।
लेडीज स्पेशल 27 नवंबर को शुरू होगा और सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर हर सोम-शुक्र को 9:30 बजे प्रसारित किया जाएगा। इस टीवी सीरियल की स्टार-कास्ट से NEWS85.IN की रिपोर्टर आभा यादव ने दिल्ली के होटल मे खास बातचीत की।