हैदराबाद, केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम लिमिटेड (एनएचडीसी) हैदराबाद का क्षेत्रीय कार्यालय कई सालों से अपनी स्थिति में बिना कोई बदलाव किए काम कर रहा है और इसका संचालन लगातार जारी रहेगा।
श्रीमती ईरानी के शनिवार को यहां जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी की ओर से एनएचडीसी के क्षेत्रीय कार्यालय की स्थिति में बदलाव से संबंधित मामला उठाये जाने पर उन्होंने यह आशय का आश्वासन दिया।
एनएचडीसी का क्षेत्रीय मुख्यालय श्री रेड्डी के संसदीय क्षेत्र में है। वह इसे दूसरे राज्य में स्थानांतरित करने तथा इसकी स्थिति ‘क्षेत्रीय कार्यालय’ से बदलकर ‘शाखा कार्यालय’ किये जाने का मुद्दा श्रीमती ईरानी के संज्ञान में लाये थे। श्री रेड्डी ने कपड़ा मंत्रालय के सचिव और एनएचडीसी के अध्यक्ष के समक्ष स्पष्ट किया था कि कार्यालय की स्थिति में परिवर्तन किये जाने से एनएचडीसी की वित्तीय और संचालन क्षमता प्रभावित होगी।
श्री रेड्डी ने संबंधित मुद्दे को लेकर लोगों की चिंता का दूर करने के लिए श्रीमती ईरानी के प्रति आभार व्यक्त किया है।