श्रीनगर, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और आयकर विभाग ने जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में बुधवार को कई स्थानों पर छापे मारे।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों और पुलिस ने आज सुबह करीब 06:30 बजे शहर के डलगेट, वजीरबाग और सूरा इलाके के कुछ हिस्सों को सील कर दिया। इसके बाद एनआईए और आयकर विभाग के अधिकारियों ने आतंकवादियों के वित्तपोषण के सिलसिले में डलगेट के एक होटल और गोगजी बाग, वजीरबाग के ‘पाइन होटल’ में छापे मारे। छापे के दौरान एनआईए ने होटल के वित्तीय रिकॉर्ड और अन्य दस्तावेजों की अच्छी तरह जांच की।
सूत्रों ने बताया कि इसी तरह के छापे शहर के बाहरी इलाके सूरा स्थित बीएड कॉलेज में भी मारे गये। इन छापों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है।