उत्तर प्रदेश में हाईटेंशन तार गिरने से नौ गोवंश मरे

सोनभद्र , उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के कोन क्षेत्र में शुक्रवार रात 11 हजार केवीए की हाईटेंशन लाइन टूटने से नौ मवेशी जिन्दा झुलस कर मर गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि नसुब्बूद्दीन, साहेब जान और जन्नत हुसैन ने अपने जानवरों को रोज की तरह अपने घर के सामने सडक के किनारे खुटे से बांध दिया था। रात आठ बजे एकाएक हाईटेंशन तार गिर गया जिसके चपेट में आने से झुलस कर पांच गाय और चार बैल की मौत हो गयी।

ग्रामीणों ने बताया कि सभी मवेशी को जलने से पूरे गांव मे जलने की बदबू आ रही है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये कहा कि पहले भी कई बार जर्जर तार को बदलने का मांग की गयी थी लेकिन विभाग के कान तक जू नहीं रेगां। घटना से क्षेत्र मे दहशत का माहौल व्याप्त है।

Related Articles

Back to top button