एनआईओएस की 10वीं, 12वीं बोर्ड की इस तारीख से होंगी परीक्षाएं

नयी दिल्ली ,राष्ट्रीय ओपन स्कूलिंग संस्था (एनआईओएस) की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं के लिए डेट सेट की रविवार को घोषणा कर दी गयी।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया कि यह परीक्षाएं 17 जुलाई से शुरू होंगी और 13 अगस्त तक तक चलेंगी। इस दौरान बारहवीं के 41 पेपर और दसवीं के 46 पेपर होंगे। परीक्षएँ दोपहर 2:30 बजे 5:30 बजे तक होगी। केवल दसवीं के हिंदुस्तानी संगीत का पेपर ढाई बजे से साढ़े चार बजे तक होगा।

उन्होंने बताया कि सीबीएसई के बोर्ड की परीक्षा के लिए स्वयम पोर्टल पर सोमवार से लेक्चर शुरू होंगे। साेमवार को योग और डांस के क्लास होंगे।

Related Articles

Back to top button