Breaking News

निरंकारी शब्द को लेकर उठा विवाद, बताया सिख भावनाओं को आहत करने वाला

अमृतसर, निरंकारी मिशन दिल्ली की ओर से निरंकारी शब्द का कापी राइट लेने सम्बन्धित की जा रही कार्यवाही काे शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने गंभीरता से लिया है।

मीडिया के माध्यम से यह मामला सामने आने बाद शिरोमणि समिति के अध्यक्ष भाई गोबिन्द सिंह लोंगोवाल ने निरंकारी मिशन की इस हरकत को सिख भावनाओं को आहत करने वाली करार देते हुए कहा कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता कि कोई निजी तौर पर पवित्र गुरबानी के किसी शब्द का कापी राइट ले।

उन्होंने कहा कि सबंध में कानूनी माहिरों की राय लेने के पश्चात अगली कार्यवाही की जायेगी।

भाई लोंगोवाल ने कहा कि गुरबाणी का एक-एक शब्द सिखों के लिए ईश्वरीय है और कुछ लोग जानबूझ कर सिखों की भावनाओं के साथ खेलने का प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि शब्द-गुरू को मानने वाली संगतें यह कभी भी बर्दाश्त नहीं कर सकतीं।