Breaking News

नितिन गडकरी ने टोल संचालकों से की ये अपील

नयी दिल्ली, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने टोल प्लाजा संचालकों तथा अन्य लोगो से 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा के बाद पैदल अपने घरों को लौटने को मजबूर लोगों को भोजन, पानी आदि उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।

श्री गडकरी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, “मैंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष, टोल ऑपरेटर तथा राष्ट्रीय राजमार्गों पर खाने पीने की सेवा देने वाले लोगों से पैदल अपने घर जा रहे कामगारों तथा नागरिकों को भोजन, पानी और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।”

उन्होंने कहा कि यह संकट का समय है और इस वक्त हमे अपने नागरिकों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा, “मुझे पूरा भरोसा है कि कोरोना के खिलाफ जारी जंग में टोल संचालक लोगों की मदद के लिए आगे आएंगे।”