नितिन गडकरी ने कहा, ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही सरकार

नयी दिल्ली, केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि ग्रामीण इलाकों में महिलाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। श्री गडकरी ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौैरान पूरक प्रश्नों के जवाब में कहा कि महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए उनके मंत्रालय की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही है और इसके अच्छे परिणाम भी सामने आने लगे हैं।

उन्होंने कहा कि मंत्रालय के अंतर्गत स्वायत्तशासी निकाय विद्युतीय मापन उपकरण डिजाइन संस्थान (इडमी) ने सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए महिला स्टार्ट-एप्स, उद्यमियों, निवेशकों, इंक्यूबेटरों, मेंटरों, छात्रों तथा उद्यम सुविधा प्रदाताओं की नेटवर्किंग को सुविधाजनक बनाने के लिए उद्यम सखी पोर्टल की स्थापना की गयी है। इस पोर्टल से 2012 महिलाओं ने फायदा उठाया है। इस पोर्टल का और प्रसार करने की जरूरत है ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को लाभ मिल सके।

उन्होंने कहा कि फिलहाल लक्ष्य से कम महिलाओं ने इस पोर्टल के माध्यम से लाभ उठाया है लेकिन भविष्य में इससे बड़ी संख्या में महिलाओं के जुड़ने की संभावना है। इसके अलावा पोर्टल पर विभिन्न सोशल उद्यमियों की सफलता की कहानियों के लिए लिंक भी दिया गया है ताकि आसानी जानकारी हासिल हो सके और समावेशी विकास में मददगार साबित हो सके।

श्री गडकरी ने कहा कि उनके मंत्रालय में छोटे-छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाओं पर काम किया जा रहा है जिसमें सोलर चरखे का बहुत अच्छे परिणाम आये हैं। सस्ते दामों पर बेहतर डेनिम कपड़े तैयार किये जा रहे हैं और इसमें ग्रामीम महिलाओं को रोजगार मिल रहा है। इसी प्रकार अगरबत्ती और अन्य उद्योगों के अच्छे परिणाम सामने आ रहे है। उन्होंने सभी सदस्यों से अपने-अपने इलाके में छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए इन योजनाओं को लागू करने का आग्रह किया है ताकि ग्रामीण इलाकों में अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सके।

Related Articles

Back to top button