नितिन गडकरी ने कहा,मधुमक्खी पालन में नवाचार पर हो जोर
February 13, 2020
नयी दिल्ली, केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्याेग मंत्री नितिन गडकरी ने मधुमक्खी पालन में नवाचार पर जाेर देते हुए आज कहा कि सरकार किसानों को जरुरत के अनुरूप तकनीक उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
नितिन गडकरी ने मधुमक्खी पालन में इस्तेमाल होने वाले बक्सों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए एक विशेष वाहन ‘एपियरी ऑन व्हील’ का यहां लोर्कापण करते हुए कहा कि किसानों को नयी तकनीक उपलब्ध कराने के साथ साथ उनको प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मधुमक्खी पालन में इस्तेमाल होने वाले बक्सों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना कठिन होता है। इसमें न केवल मधुमक्खी के छत्तों को नुकसान पहुंच सकता है बल्कि पूरी प्रक्रिया बाधित हो सकती है।
उन्होेंने कहा कि खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ग्रामीण युवाओं को मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण देकर उन्हें मधुमक्खी पालन के बक्से वितरित कर रहा है। इससे किसानों को आय बढाने में मदद मिल रही है। हालांकि मधुमक्खी पालन बहुत कठिन कार्य है और इसमें मौसम के अनुसार बदलाव करने पड़ते हैं। इसमें यह वाहन किसानों की मदद करने में कामयाब होगा।