NMOPS/अटेवा संकट की इस घड़ी में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर रहेगा खड़ा: विजय कुमार बंधु

लखनऊ, NMOPS के आह्वान पर आज अटेवा के बैनर तले पूरे प्रदेश में जम्मू कश्मीर में आतंकियों की गोली के शिकार हुए शहीदों के लिए जिला मुख्यालयों पर कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दी गई। कैंडल मार्च के दौरान सभी शिक्षक व कर्मचारी अपने साथ तिरंगा झंडा और नारे से लिखी हुई तख्तियां लिए हुए थे आतंकवाद मुर्दाबाद, हिन्दुस्तान जिंदाबाद ,अटेवा देश के साथ सभी ने एक स्वर से सरकार से आतंकियों पर कड़ी कारवाई करने की मांग की।

लखनऊ में कैंडल मार्च का नेतृत्व NMOPS व अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु के नेतृत्व में निकाला गया। यह मार्च के. डी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ के पास स्थित कर्मचारी नेता स्व .बी.एन.सिंह की प्रतिमा से जी.पी.ओ. गांधी प्रतिमा तक कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर विजय कुमार बन्धु ने कहा कि संकट की घड़ी में अटेवा / NMOPS देश के साथ, सरकार के साथ खड़ा है जव देश की एकता व अखंडता की बात होगी तो देश का शिक्षक ,कर्मचारी हो य आम नागरिक हो सभी चट्टानी एकता के साथ खड़ा है।

सफाई कर्मचारी के प्रदेश महामंत्री रामेन्द्र श्रीवास्तव ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इस मामले पर कर्मचारी सरकार के साथ है। लेखपाल संघ के राममूरत यादव ने कहा कि सरकार दोषियों पर कड़ी कारवाई करे। डा० मनोज पाण्डेय ने कहा अटेवा प्रधानमंत्री जी के साथ है और इस मामले कड़ी सजा की मांग करता है। प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ.राजेश कुमार ने कहा कि जम्मू कश्मीर में हुई घटना अत्यंत दुखद है। सरकार दोषियों को कठोर से कठोर दण्ड दे। वाणिज्य कर मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के जयप्रकाश मौर्य ने कहा कि सरकार आतंकियों को कठोर सजा दे।संयुक्त मोर्चा के मीडिया प्रभारी हरिशंकर राठौर ने कहा कि जम्मू कश्मीर की घटना अत्यंत दुखद है।

डिप्लोमा फार्मासिस्ट संघ के वरिष्ठ नेता श्रवण सचान व माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के अध्यक्ष सोहन लाल वर्मा ने कहा कि अटेवा की इस मुहिम हम सब साथ हैं।अंत में शहीदों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि देकर समापन किया गया।

इस अवसर पर विक्रमादित्य मौर्य, रवींद्र वर्मा, रजत प्रकाश, सुनील वर्मा, अमित यादव,पवन गौतम,विजय कुमार विश्वास, विवेक, धीरेन्द्र, राकेश चंद्र वर्मा, रामचंद्र, मो .रिजवान, नर सिंह,सतेंद्र सिंह, समेत भारी संख्या में कर्मचारी व शिक्षक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button