नयी दिल्ली, लोगों को कोरोना के इलाज के लिये अलग अलग अस्पतालों में भटकने की जरूरत नही है, अब आप अस्पतालों में उपलब्ध कोविड बेड या वेंटिलेटर की घर बैठे जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अस्पतालों में उपलब्ध कोविड बेड या वेंटिलेटर की एक क्लिक पर घर बैठे जानकारी प्राप्त करने के लिए ‘दिल्ली कोरोना’ नामक एप लांच किया गया है ताकि लोगों को इलाज के अलग अलग अस्पतालों में भटकने की जरूरत ना पड़े।
श्री केजरीवाल ने मंगलवार को डिजिटल प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि इस एप पर दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में खाली बेड और वेंटिलेटर की वर्तमान स्थिति की जानकारी मिल जाएगी। यदि अस्पताल बेड खाली होने के बाद भी मरीज को भर्ती नहीं करता है, तो विशेष सचिव (हेल्थ) अस्पताल से बात कर मरीज को बेड दिलवाएंगे और आवश्यकतानुसार कार्रवाई भी की जाएगी। एप के अलावा, वेब पेज delhifightscorona.in/beds पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। एप को गूगल प्ले और वाट्सएप नंबर 8800007722 पर डाउनलोड कर सकते हैं।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि आप अस्पताल गए और डाॅक्टर आपकी तबीयत गंभीर नहीं होने पर अस्पताल में भर्ती लेने की बजाय घर में रह कर इलाज करने की सलाह देता है, तो जबरदस्ती बेड लेने का प्रयास न करें। मामूली लक्षण या बिना लक्षण वाले मरीजों का इलाज घर पर संभव है और दिल्ली में छह से सात हजार लोग घर में रह कर इलाज करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज की तारीख में दिल्ली में कुल 6731 कोविड बेड हैं जिसमें करीब 2600 बेड भरे हुए हैं और 4100 बेड अभी खाली और उपलब्ध हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। यह मैंने पहले भी बताया था, लेकिन हमें घबराने की इसलिए जरूरत नहीं है, क्योंकि दिल्ली के अंदर हमने आपके इलाज के लिए पर्याप्त इंतजाम किया हुआ है। यदि आपके घर में किसी को कोरोना होता है, तो हमने इंतजाम किया है कि उसको अस्पताल में बेड मिलेगा। यदि उसे ऑक्सीजन या वेंटिलेटर की जरूरत है, तो उपलब्ध कराई जाएगी। हमने देखा कि अपने देश के कुछ शहरों में और दुनिया भर में कई ऐसे बड़े-बड़े देश हैं, जहां पर कोरोना बहुत ज्यादा फैल गया। वहां सबसे बड़ी दिक्कत यह हुई कि वहां पर अगर 20 हजार मरीज थे, तो उनके पास 7 हजार ही बेड थे।
उन्होंने कहा कि उनके पास बेड , हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर , वेंटिलेटर और आईसीयू की कमी हो गई और इन सब की वजह से वहां पर दिक्कतें आने लगी। लोगों को इलाज नहीं मिल पाया और लोगों की मौत बहुत ज्यादा हो गई। लेकिन हम कोरोना के मामले में चार कदम आगे हैं। दिल्ली में हालांकि कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, लेकिन हमने इतना इंतजाम किया हुआ है कि यदि आपके घर में कोई बीमार होता है, तो उसके लिए बेड, ऑक्सीजन और आईसीयू सबका इंतजाम है।