सीएम साहब को ‘स्पेशल सेशन’ करने का समय नहीं, फोटोसेशन चालू है:प्रियंका गांधी

लखनऊ , कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश को महिलाओं के लिये असुरक्षित राज्य करार देते हुये कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस मामले में विशेष सत्र बुलाने का समय नहीं है हालांकि वह फोटो सेशन में व्यस्त हैं।

श्रीमती वाड्रा ने शुक्रवार को ट्वीट किया “ यूपी में पिछले एक हफ्ते में महिलाओं के खिलाफ अपराध की 13 भयावह घटनाएं घटी। खबरों के अनुसार चार घटनाओं में पीड़िता की हत्या कर दी गई या पीड़िताओं ने आत्महत्या कर ली। महिला सुरक्षा की ये दुर्गति विचलित करती है। सीएम साहब को इसपर ‘स्पेशल सेशन’ करने का समय नहीं, हाँ फोटोसेशन चालू है।”

कांग्रेसी नेता ने ट्वीट के साथ तारीख वार अपराधों का ब्योरा पेश किया है जिसमें नौ अक्टूबर को नोएडा में बालिका के साथ गैंगरेप,दस को हरदोई में पांच साल की मासूम से दुष्कर्म,11 को झांसी में पालीटेक्निक छात्रों द्वारा सामूहिक बलात्कार, 12 को सहारनपुर,गोंडा,हाथरस,हापुड़ और प्रतापगढ की घटनाये,13 को चित्रकूट और आगरा एवं 14 को मुरादाबाद में युवती के साथ गैंगरेप की घटना का जिक्र है।

Related Articles

Back to top button