Breaking News

नोएडा की स्टू़डेंट ईशा बहल बनीं ब्रिटिश हाई कमिश्नर….

नई दिल्ली,ब्रिटेन ने नारी शक्ति का सम्मान करते हुए नोएडा की रहने वाली ईशा बहल को भारत में एक दिन के लिए अपना उच्‍चायुक्‍त (हाई कमिश्नर) बनने का अवसर दिया. जानते हैं ईशा को एक दिन का उच्चायुक्त क्यों बनाया गया और कैसे उनका चयन हुआ.

सरकार ने दिया दीपावली का बड़ा तोहफा, सस्ता हुआ AC बस में सफर करना….

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत-विंडीज टी-20 मैच, जानें कितने रुपये में मिलेगा टिकट?

11 अक्टूबर को होने वाले अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के आयोजन से जुड़ी एक प्रतियोगिता में इशा का चयन हुआ था. 8 अक्टूबर को ईशा दिन भर दिल्ली स्थित ब्रिटिश हाई कमिशन में उच्‍चायुक्‍त के रूप में काम करती रहीं. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के आयोजन को लेकर ब्रिटिश हाई कमिशन ने 18 से 23 साल के बीच की लड़कियों के बीच एक प्रतियोगिता का आयोजन किया था. इसके तहत प्रतिभागी को एक वीडियो प्रजेंटेशन देकर बताना था कि उनके लिए जेंडर ईक्वालिटी का मतलब क्या है.

शॉपिंग वेबसाइट फ्लिटकार्ट और अमेजन पर महासेल शुरू, जानिये क्या है सबसे सस्ता ?

लखनऊ के सहारागंज माल मे चली गोली, एक की हालत गंभीर

इस प्रतियोगिता में नोएडा के एमिटी यूनिवर्सिटी में पॉलिटिकल साइंस की स्टूडेंट ईशा बहल जीती थीं. इस प्रतियोगिता के जरिए ही ईशा का इसके लिए सलेक्शन हुआ. उच्चायुक्त बनने के बाद ईशा ने एक दिन भारत में ब्रिटेन के उच्‍चायुक्‍त के रूप में काम किया. ईशा नोएडा की नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में राजनीतिक विज्ञान की पढ़ाई कर रही हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार बहल पब्लिक पॉलिसी और कानून की पढ़ाई करने के बाद सोशल इंटरप्रेन्योर बनना चाहती हैं.

रायबरेली में भीषण रेल दुर्घटना, फरक्का एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 6 मरे 35 घायल

 इटावा गवाह है कांशीराम को पहली बार संसद पहुंचाने मे, मुलायम सिंह की मदद का

एक दिन राजदूत बनकर ईशा ने जाना कि भारत और ब्रिटेन के संबंध कितने गहरे हैं. ब्रिटिश हाई कमिश्नर डोमिनिक एस्क्विथ ने कहा कि वह ईशा से बहुत प्रभावित हैं. वे एक दिन डेप्युटी कमिश्नर के रूप में काम कर रहे थे. ईशा का कहना है, मेरी यात्रा सिंपल थी. मुझे जेंडर इक्वलिटी को लेकर फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड करना पड़ा और प्रक्रिया के अनुसार मैंने यूके और इंडिया को टैग किया. कुछ दिनों बाद उन्होंने मुझे मेल भेज कि मैं जीत चुकी हूं. यह मेरे लिए खास अनुभव है.