सोल, उत्तर कोरिया ने रविवार को पूर्वी शहर वोनसान से कम दूरी की दो मिसाइलें जापान सागर में दागी। दक्षिण कोरियाई समाचार एजेंसी योनहाप ने ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के हवाले से बताया कि उत्तर कोरिया ने वोनसान शहर से जापान सागर में कम दूरी की दो मिसाइलें दागी हैं।
ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने बताया कि ये मिसाइलें स्थानीय समयानुसार तड़के करीब 06:10 बजे दागी गयीं। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब पूरा विश्व कोरोना (कोविड-19) जैसी महामारी से जूझ रहा है, उत्तर कोरिया का मिसाइल परीक्षण पूरी तरह अनुचित है और वह इसे तत्काल रोकने की मांग करते हैं।
दक्षिण कोरिया और अमेरिकी खुफिया एजेंसियां इस मिसाइल परीक्षण का विश्लेषण कर रही हैं।
उत्तर कोरिया ने इस माह चौथी बार मिसाइलें दागी हैं। उत्तर कोरिया ने इस महीने की शुरुआत में भी कई मिसाइलें दागी थीं। अमेरिका और चीन ने प्योंगयांग को अपने परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों को समाप्त करने पर वार्ता बहाल करने को कहा है।