लखनऊ , पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में नये मण्डल रेल प्रबंधक का पद भार डा मोनिका अग्निहोत्री ने ग्रहण कर लिया। इसके पहले वह रेलवे बार्ड, नई दिल्ली में कार्यकारी निदेशक ;फ्रेट मार्केटिंग के पद पर कार्यरत थी।
डा अग्निहोत्री ने मैथेमेटिकल स्टैटिस्टिक्स में पीएचडी की डिग्री प्राप्त की है।
वर्ष.1992 बैच के भारतीय रेल यातायात सेवा ;आईआरटीएस के अधिकारी के रूप में रेल सेवा में आयी। अपने कार्यकाल के दौरान वह पूर्वोत्तर रेलवे में विभिन्न पदों पर जैसे वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक तथा रेलवे बोर्ड में निदेशक ;पैसेंजर मार्केटिंगद्ध जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया।
इसके अतिरिक्त उन्होने आर.वी.एन.एल में महाप्रबन्धक बिजनेस डेवलेपमेंट के पद पर कार्य करते हुए महत्वपूर्ण उपलब्धियाॅं प्राप्त की।