समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अब यूपी के बाहर अपनी ताकत बढ़ाने के मूड में हैं. उन्होने फिलहाल मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ राज्यों को चुना है. इन तीन राज्यों मे अखिलेश यादव अब अपनी पार्टी मज़बूत करने में जुट गयें हैं. इसके लिये तीनों राज्यों मे उन्होने अपनी टीम उतार दी है. समाजवादी पार्टी के नेता इन दिनों इन राज्यों मे दौरे कर रहें हैं. इसके बाद अखिलेश यादव स्वयं इनराज्यों का दौरा करेंगे.
उन्होंने अपने खास एमएलसी सुनील यादव, साजन को छत्तीसगढ़ की ज़िम्मेदारी सौंपी है. अखिलेश यादव ने पार्टी नेताओं को राज्य के सभी 27 जिलों का दौरा कर संगठन को मजबूत करने के निर्देश दिये हैं. छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें हैं. सूत्रों के अनुसार, समाजवादी पार्टी यहां 30 सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बना रही है.
अखिलेश यादव ने राजस्थान की जिम्मेदारी, एमएलसी रामवृक्ष यादव के कंधों पर डाली हैं. छात्र नेता रहे रामवृक्ष यादव का यहां एसे युवाओं और नौजवानों को संगठन से जोड़ने का इरादा है, जो समाजवादी पार्टी की राजनैतिक ज़मीन तैयार कर सकें. राजस्थान मे विधान सभा की कुल 200 सीटें हैं , जिसमे 34 एससी और 25 आदिवासियों के लिये सुरक्षित सीटें हैं.
मध्य प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा दोनों के प्रति जनता में असंतोष के चलते जनता में समाजवादी पार्टी के प्रति रूझान हो रहा है. अखिलेश यादव ने एमपी के प्रभारी एमएलसी आनन्द भदौरिया और जगदेव यादव के साथ मध्य प्रदेश समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष गौरी यादव से पार्टी संगठन तथा चुनावों पर योजना तैयार की है.समाजवादी पार्टी मध्य प्रदेश मे सौ सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. 2003 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 7 सीटें जीती थीं. लेकिन इसके बाद समाजवादी पार्टी का कभी खाता नहीं खुला.सूत्रों के अनुसार, अखिलेश यादव 18 मई को सीधी और 20 मई को भोपाल का दौरा कर सकते हैं.