अहमदाबाद, अपने खास अंदाज में भविष्यवाणी करने के लिए मशहूर रहे जाने माने ज्योतिषि और भविष्यवक्ता बेजान दारूवाला का कोरोना संक्रमण के कारण आज गुजरात के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 89 वर्ष के थे।
उन्हें कोरोना संक्रमण के चलते 22 मई से अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
उन्हें पहले से भी फेफड़े की तकलीफ थी। उनके बेटे नस्तूर दारूवाला ने उनके यहां के बाहरी इलाके में बने अपोलो अस्पताल में निधन की पुष्टि की।
11 जुलाई 1931 को जन्में (अब वह क्षेत्र पाकिस्तान में) श्री दारूवाला पारसी थे। वह गणेशा के नाम से रोचक अंदाज में भविष्यवाणी करते थे। अहमदाबाद में अंग्रेजी में के प्रोफेसर रह चुके श्री दारूवाला काे कोरोना होने की पुष्टि अहमदाबाद महानगरपालिका की ओर से जारी सूची में की गयी थी।
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत कई गणमान्य लोगों ने उनके निधन पर शोक जताया है।
ज्ञातव्य है कि कोरोना संक्रमण से गुजरात और विशेष रूप से अहमदाबाद गंभीर रूप से प्रभावित है। यहां संक्रमण के 15500 से अधिक मामले सामने आये हैं जिनमे से 11000 से अधिक अकेले अहमदाबाद में हैं जहां राज्य भर में हुई मौतों में से 80 प्रतिशत से अधिक हुई है।